दिल्ली-एनसीआर (DELHI-NCR)में लगातार हवा जहरीली होती जा रही है..दिवाली (Diwali)से पहले AQI खतरनाक लेवल पर पहुंच गया है..इससे लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही...आखिर दिल्ली-एनसीआर (DELHI-NCR)में क्यों बढ़ रहा है प्रदूषण..इसे लेकर वनइंडिया की टीम ने आम लोगों की राय जानने की कोशिश की.....वहीं बढ़ते प्रदूषण की वजह क्या है..इसपर लोगों की मिलीजुली राय मिली...लोगों ने बढ़ते प्रदूषण के लिए पटाखे और पराली जलाने के साथ ही अन्य वजहों को भी जिम्मेदार बताया।
#Pollution #AQI #PollutionCrisis #Diwali2024 #DelhiNCR #Diwali #Delhinews #DelhiPollution